मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री केस में अगली सुनवाई पहली जुलाई को

संगरूर, 23 जून (निस) दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘द किलिंग कॉल’ मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। पिछली सुनवाई के दौरान बीबीसी के सीनियर एडवोकेट बलवंत भाटिया, इशलीन कौर और अंकुर जैन, एडवोकेट...
Advertisement

संगरूर, 23 जून (निस)

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘द किलिंग कॉल’ मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। पिछली सुनवाई के दौरान बीबीसी के सीनियर एडवोकेट बलवंत भाटिया, इशलीन कौर और अंकुर जैन, एडवोकेट गुरदास सिंह मान अदालत में पेश हुए और जवाबी दावा दायर करने की बजाय सीपीसी के ऑर्डर-7 रूल 11 के तहत एक अर्जी दायर कर वादी के दावे को इस आधार पर खारिज करने की मांग की कि यह दावा न तो व्यवहार्य है और न ही कानून के अनुसार है।

Advertisement

वादी के वकील सतिंदरपाल सिंह ने जवाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख मांगी तो ड्यूटी जज अंकित ऐरी ने जवाब दाखिल करने के लिए उक्त तारीख तय कर दी। उल्लेखनीय है कि यह डॉक्यूमेंट्री बीबीसी द्वारा 12 जून को दो भागों में रिलीज की गई थी, जिसे चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है।

Advertisement
Show comments