सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री केस में अगली सुनवाई 23 को
संगरूर, 16 जून (निस) सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री मामले ‘द किलिंग कॉल’ में अगली सुनवाई 23 जून को होगी। आज बीबीसी के वरिष्ठ वकील बलवंत भाटिया, इशलीन कौर, अंकुर जैन और गुरदास सिंह अदालत में पेश हुए...
Advertisement
संगरूर, 16 जून (निस)
सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री मामले ‘द किलिंग कॉल’ में अगली सुनवाई 23 जून को होगी। आज बीबीसी के वरिष्ठ वकील बलवंत भाटिया, इशलीन कौर, अंकुर जैन और गुरदास सिंह अदालत में पेश हुए और जवाबी दावा दायर करने की बजाय सीपीसी के आदेश-7 नियम 11 के तहत एक आवेदन दायर किया। बलकौर सिंह के दावे को इस आधार पर खारिज करने की मांग की कि यह दावा न तो व्यवहार्य है और न ही कानून के अनुसार है। जज ने वादी को 23 जून को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। बीबीसी द्वारा मूसेवाला पर बनायी डॉक्यूमेंट्री को पिता ने रोक लगाने की मांग की थी लेकिन बीबीसी ने 11 जून को मूसेवाला के जन्मदिन के अवसर पर डॉक्यूमेंट्री जारी कर दी थी।
Advertisement
Advertisement