दविंद्र पाल/ निस
अबोहर, 7 जुलाई
पंजाब के अबोहर में सोमवार सुबह तीन हथियारबंद हमलावरों ने एक प्रमुख व्यवसायी की उनके शोरूम के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी। पीड़ित संजय वर्मा (58) भगत सिंह चौक स्थित प्रसिद्ध शोरूम ‘न्यू वियरवेल एम्पोरियम’ के सह-मालिक थे। पुलिस ने उनके बेटे हिमांशु वर्मा के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फैशन डिजाइनर एवं शोरूम संचालक जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा आई-20 कार से सुबह करीब 10 बजे शोरूम के बाहर पहुंचे, तो वहां पहले से खड़े तीन युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात के बाद तीनों ने पास ही खड़ी अपनी बाइक पर भागने का प्रयास किया, लेकिन बाइक स्टार्ट न होने के कारण वह उसे वहीं छोड़कर नेहरू पार्क की तरफ भाग निकले। आगे जाकर उन्होंने पिस्तौल दिखाकर एक व्यक्ति से बाइक छीनी और फरार हो गए। इधर, भगत सिंह चौक मार्केट के दुकानदारों और शोरूम के कर्मचारियों ने संजय वर्मा को अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई।
इस बीच, पुलिस उच्चाधिकारी भारी बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्राथमिक जांच में पाया गया कि कार पर आठ से दस फायर किए गये। चार खोल कार के अंदर और चार बाहर मिले। पुलिस ने हमलावरों द्वारा छोड़ी गयी बाइक कब्जे में ले ली है। डीआईजी फिरोजपुर रेंज, हरमनवीर सिंह गिल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कई ऐंगल से जांच की जा रही है। तीन लोगों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, कई सुराग मिले हैं, जिनका परिणाम शीघ्र सामने आएगा।
दस दिनाें में गोलीबारी की चौथी वारदात : संजय वर्मा की हत्या को कथित तौर पर कुछ दिन पहले मिली जबरन वसूली की धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है।
पंजाब में महज 10 दिनों में गोलीबारी की यह चौथी घटना है, जो राज्य में संगठित अपराध के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके चचेरे भाई की 27 जून को बटाला में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वहीं, 4 जुलाई को अभिनेत्री तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत कंबोज पर हमला किया गया। इसके बाद, 5 जुलाई को अमृतसर जिले में जुगराज सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
आरजू बिश्नोई ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
वारदात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें संजय वर्मा की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोंकर महाराष्ट्रा ने ली है। पोस्ट में लिखा है- ‘मैंने किसी मैटर को लेकर इन्हें फोन किया था, तो इन्होंने मुझे पहचानने से इनकार कर दिया। यह हमारे दुश्मनों की सपोर्ट करता था...जो हमारे खिलाफ जाएगा उसको मिट्टी में मिला देंगे। हम जो करते हैं उसी की जिम्मेदारी लेते हैं।’ डीआईजी हरमनवीर सिंह गिल ने इस पोस्ट को लेकर कहा कि इसकी पड़ताल की जाएगी कि यह सही है या नहीं।
कई नेता, अभिनेता हैं शोरूम के फैन हैं
अबोहर के न्यू वियरवेल शोरूम की उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान है। कुर्ते-पायजामे सिलवाने के लिए यहां पंजाब के अलावा चंडीगढ़, राजस्थान और हरियाणा से कई बड़े नेता, अभिनेता और गायक कलाकार पहुंचते हैं। इनके ग्राहक सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हैं। शोरूम के संचालक जगत वर्मा, एक फैशन डिजाइनर हैं, जिन्हें वैश्विक व्यापार सम्मेलनों में कई अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है।