नये रेलवे लिंक से सड़क पर यातायात कम होगा : जगा
राजपुरा से मोहाली रेलवे लिंक को भारत सरकार की ओर से मंजूरी देने के ऐलान पर भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्नव के अलावा रेलवे राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू का धन्यवाद किया ।...
Advertisement
राजपुरा से मोहाली रेलवे लिंक को भारत सरकार की ओर से मंजूरी देने के ऐलान पर भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्नव के अलावा रेलवे राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू का धन्यवाद किया । जगा ने बताया कि इलाके के लोगों की ओर से पिछले लगभग 50 वर्षों से राजपुरा से मोहाली चडीगढ़ रेल लिंक जोड़ने की मांग की जा रही थी, पर पिछली कांग्रेस की सरकार ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस मालवा बैल्ट के चंडीगढ़ रेलवे लाइन के साथ जुड़ने से सड़क पर यातायात कम होगा और समय की बचत होगी। व्यापार के लिये भी यह रेलवे लिंक बेहतर साबित होगा।
Advertisement
Advertisement