ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वार्ड-13 से नए सदस्य

विधायक रंधावा ने किया स्वागत किया
डेराबस्सी के विधायक कुलजीत रंधावा आप में शामिल हुए लोगों के साथ।-हप्र
Advertisement
जीरकपुर, 4 मई (हप्र)

डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जीरकपुर उप-कार्यालय में वार्ड नंबर 13 ढकोली से चार नए सदस्यों को पार्टी में शामिल किया। यह कार्यक्रम आप के पुराने साथी परमिंदर सिंह की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने विधायक रंधावा को लोगों के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। विधायक रंधावा ने नए शामिल हुए सदस्यों को एकता और एक साझा लक्ष्य की दिशा में मिलकर काम करने के महत्व पर भी जोर दिया। नए सदस्यों को पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने और समुदाय की बेहतरी में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रंधावा ने कहा कि पूरे हकला डेराबस्सी में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और लोग आम आदमी पार्टी के कार्यों से खुश हैं और अन्य पार्टियों को छोडक़र आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिना किसी भेदभाव व भेदभाव के विकास की नीति पर चल रही है और भविष्य में भी ऐसे कार्य जारी रहेंगे। रंधावा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कभी भी महंगाई, बेरोजगारी दूर करने की बात नहीं करती और न ही किसी मुद्दे पर बात कर रही है। उन्होंने लोगों से भाजपा के जुमलों से दूर रहने का आह्वान किया।

Advertisement

Advertisement