ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एक दिन में तीन स्कूलों की नई इमारतों का उद्घाटन

समराला, 15 मई (निस) हलका विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने आज समराला हलके के गांव लल्ल कलां, महिदूदां और बलाला के स्कूलों की नवनिर्मित इमारतों का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पंजाब प्रांत...
गांव लल्लकलां के स्कूल की नवनिर्मित इमारत के उद्घाटन के अवसर पर बृहस्पतिवार को लोगों को संबोधित करते विधायक जगतार सिंह दयालपुरा।
Advertisement

समराला, 15 मई (निस)

हलका विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने आज समराला हलके के गांव लल्ल कलां, महिदूदां और बलाला के स्कूलों की नवनिर्मित इमारतों का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पंजाब प्रांत में शिक्षा क्रांति अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूलों को स्तरीय शिक्षा के योग्य बनाने के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल को पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा पूर्णतः अनदेखा किया गया, जिससे स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता चला गया। विधायक ने कहा कि अब आप की सरकार ने लोगों की नब्ज़ को पहचानते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य को पहल दी जिसके अंतर्गत पंजाब में शिक्षा क्रांति आई और स्वास्थ्य के लिए राज्य के अस्पतालों में दवाइयों का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि अब गांवों क्या शहरों के लोग भी अपने बच्चों को पब्लिक स्कूलों से हटा कर सरकारी स्कूलों में पढ़ाने को तरजीह दे रहे हैं। इस अवसर पर निजी सचिव नवजीत सिंह उटाल, मार्केट कमेटी माच्छीवाड़ा के चेयरमैन सुखविंदर सिंह गिल, हरदीप ओशो, पूर्व काउंसलर रणधीर सिंह धीरा, बलप्रीत सिंह सरपंच, नरिंदर वर्मा, कश्मीरी लाल, परवीन मक्कड़, नीरज सिहाला आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement