नीना मित्तल ने निर्विघ्न बिजली सप्लाई के लिये 11 केवी फीडर का किया उद्घाटन
विधायक राजपुरा नीना मित्तल ने आज राजपुरा सिटी के ओल्ड ग्रिड स्टेशन में बिजली निगम की ओर से लगभग 16 लाख रूपये की लागत से निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने के लिये नये 11 केवी फीडर का उद्घाटन अपने कर कमलों से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में शहरी क्षेत्रों में निर्विघन व पूरी बिजली सप्लाई देने यकीनी बनाने की पहल की गई है।
उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के दिशा-निर्देश पर बिजली निगम को और कुशल व जवाब देने योग बनाया जा रहा है। इस अवसर पर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड के एडीशनल निगरान इंजीनियर धर्मवीर कमल, एसडीओ साहिल मित्तल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। नीना मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार बिजली क्षेत्र में बढ़े स्तर पर सुधार कर रही है। बिजली फीडर स्थापना से राजपुरा के मधुबन, डालिमा, कैलिबर मार्किट, कनिका गार्डन, आदि इलाकों के लोगों को फायदा होगा। इस मौके पर मौजूद धर्मवीर कमल ने बताया कि बिजली विभाग वादा करता है कि भविष्य में बिजली संबंधी ढांचे का नवीनकरण जारी रखा जायेगा।