Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीएन गर्ल्स कॉलेज में आयोजित की गई कॉमर्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता

जीएन गर्ल्स कॉलेज पटियाला में कॉमर्स विषय पर आधारित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आईसीएसई, सीबीएसई और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध 30 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से लिखित परीक्षा और लाइव...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
 जीएन गर्ल्ज कालेज पटियाला के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू, प्रिं डॉ मंजू वालिया व प्रो डॉ वीरेंद्र वालिया विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement
जीएन गर्ल्स कॉलेज पटियाला में कॉमर्स विषय पर आधारित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आईसीएसई, सीबीएसई और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध 30 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से लिखित परीक्षा और लाइव क्विज़ के माध्यम से प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में मेरिटोरियस स्कूल पटियाला ने पहला स्थान प्राप्त किया।

माता गुजरी स्कूल देवीगढ़ ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि वाईपीएस पटियाला ने कॉमर्स क्विज़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को क्रमवार 10,000 रुपये,  5,000 और 2,500 के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही ट्रॉफियाँ भी भेंट की गईं। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुखदेव सिंह धंजू ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के करियर से जुड़ी चुनौतियों और कॉमर्स के क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Advertisement

जीएन गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल, डॉ. मंजू वालिया ने कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि जीएन गर्ल्स कॉलेज निरंतर विद्यार्थियों की शिक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा है। प्रो. डॉ. वीरेंद्र वालिया ने विशेष अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

Advertisement

इस मौके पर जीएन गर्ल्स कॉलेज के चेयरमैन, डॉ. सतनाम सिंह संधू ने कहा कि कॉमर्स शिक्षा को और आगे बढ़ाने तथा इसे अधिक प्रोफ़ेशनल बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी हमेशा से मांग रही है और इसमें विद्यार्थियों का भविष्य सदैव उज्ज्वल रहता है। क्विज़ का संचालन मैडम जसप्रीत कौर और मैडम सानिया ने किया, जबकि मैडम बलविंदर और मैडम सतिंदर ने विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली।

Advertisement
×