मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिश्वत लेते नायब तहसीलदार, पटवारी काबू

बठिंडा (निस) : विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को संगत मंडी के नायब तहसीलदार और पटवारी सर्कल कोटगुरु को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजिलेंस की गिरफ्त में आए नायब तहसीलदार निर्मल सिंह और...
विजिलेंस ब्यूरो की गिरफ्त में नायब तहसीलदार और पटवारी।
Advertisement

बठिंडा (निस) :

विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को संगत मंडी के नायब तहसीलदार और पटवारी सर्कल कोटगुरु को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजिलेंस की गिरफ्त में आए नायब तहसीलदार निर्मल सिंह और पटवारी गुरतेज सिंह संगत में तैनात हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक संगत मंडी के शिकायतकर्ता राजिंदर सिंह ने इस संबंध में विजिलेंस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने दावा किया था कि उसे अपनी 3 कनाल 10 मरले जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करानी है। जब उसने पटवारी से संपर्क किया तो उसने बदले में 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की और यह भी कहा कि गिरदावरी के लिए हस्ताक्षर भी नायब तहसीलदार के होने चाहिए। परिणामस्वरूप, वह आरोपी को 5,000 रुपये की रिश्वत देने के लिए सहमत हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना सतर्कता ब्यूरो को दी गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी संदीप सिंह की देखरेख में आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments