मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्री गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन और शोभा यात्रा 10 को

पठानकोट, 7 फरवरी (निस) श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश उत्सव पर 10 फरवरी को डेरा स्वामी जगतगिरि आश्रम पठानकोट से नगर कीर्तन और शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर श्री गुरु रविदास सभा पठानकोट की बैठक...
पठानकोट में बैठक करते श्री गुरु रविदास सभा के सदस्य । -निस
Advertisement

पठानकोट, 7 फरवरी (निस)

श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश उत्सव पर 10 फरवरी को डेरा स्वामी जगतगिरि आश्रम पठानकोट से नगर कीर्तन और शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर श्री गुरु रविदास सभा पठानकोट की बैठक प्रधान केवल कृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। शोभा यात्रा डेरा स्वामी जगतगिरि आश्रम चक्की पुल से शुरू होकर नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए एसडी स्कूल ग्राउंड में संपन्न होगी। उत्कृष्ट झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आश्रम में आयोजित समारोह में गद्दीनशीन स्वामी गुरदीप गिरी संगत को प्रवचनों से निहाल करेंगे। इसके अलावा, नि:शुल्क मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। बैठक में ट्रस्ट की जनरल सेक्रेटरी सोमा अत्री, श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान केवल कृष्ण, प्रेम सिंह, भागू राम, देशराज बग्गा, सुभाष काला, राकेश कुमार, सुभाष चंद्र, मंगल सिंह, दलबीर सारंगल व वरुण कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments