Mysterious Death कबड्डी खिलाड़ी का शव पुलिस स्टेशन की छत से बरामद, तीन दिन से था लापता
अशोक कौरा
फगवाड़ा, 8 जुलाई
पंजाब के शाहकोट पुलिस स्टेशन परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रविवार देर रात एक बंद कमरे से 26 वर्षीय युवक की सड़ी-गली लाश मिली। मृतक की पहचान बजवा कलां गांव निवासी और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी गुरभेज सिंह उर्फ 'भेजा' के रूप में हुई है।
गुरभेज पिछले कुछ महीनों से अनौपचारिक रूप से शाहकोट थाने में चाय-पानी जैसे छोटे-मोटे काम कर रहा था। परिजनों के अनुसार वह शुक्रवार को रोज़ की तरह थाने गया था लेकिन उस रात घर नहीं लौटा। तीन दिन तक परिवार उसे ढूंढ़ता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार को थाने के परिसर में तेज़ बदबू फैलने पर पुलिसकर्मी ऊपर बने एक पुराने कमरे में पहुंचे, जहां गुरभेज की लाश पड़ी मिली। शव इस हद तक सड़ चुका था कि पहचान मुश्किल हो गई थी।
डीएसपी शाहकोट ओंकार सिंह ब्रार ने बताया कि शव को तुरंत कब्जे में लेकर नकोदर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया और गांव में भारी भीड़ और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
डीआईजी जालंधर नवीन सिंगला ने पुष्टि की कि मौत संदिग्ध है और प्रारंभिक जांच में किसी जहरीले कीड़े या जीव के काटने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि वह कमरा शायद ही कभी इस्तेमाल होता है। गुरभेज एक मजबूत, युवा खिलाड़ी था और हम उसे हमेशा सहयोग देते थे। मौत के असली कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।