राजपुरा को विकसित बनाना मेरा लक्ष्य : नीना मित्तल
राजपुरा (निस) : विधानसभा हलके को विकसित, साफ-सुथरा बनाना मेरा लक्ष्य है। विधायक नीना मित्तल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हलका उनका परिवार है। इस अवसर पर विधायक ने इलाके के लोगों की ओर से लाई गई समस्याओं...
Advertisement
राजपुरा (निस) :
विधानसभा हलके को विकसित, साफ-सुथरा बनाना मेरा लक्ष्य है। विधायक नीना मित्तल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हलका उनका परिवार है। इस अवसर पर विधायक ने इलाके के लोगों की ओर से लाई गई समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया। विधायक नीना मित्तल ने बताया कि राजपुरा को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हलके के हर व्यक्ति की आवाज सुन कर उन मुश्किलों का हल करना उनकी जिम्मेदारी है। इस सम्बध में सम्बधित विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी किये गये हैं कि जो भी समस्या उन तक पहुंचती है, उसका हल तत्काल निकाला जाना चाहिये।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

