मुनीष जिंदल शैलर एसोसिएशन के प्रधान
शैलर एसोसिएशन राजपुरा की मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुनीष जिंदल को शैलर प्रधान चुन लिया तथा पूर्व प्रधान मिंटू ग्रोवर को चेयरमैन, शरनजीत सिंह बैदवान को कैशियर व गौरव थमन को सैक्रेटरी चुन लिया गया। नये प्रधान चुने गये मुनीष जिंदल विधायक नीना मित्तल के पति अजय मित्तल को मिले व उनका आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर अजय मित्तल ने नये बने प्रधान व अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मित्तल ने एसोसिएशन की नई चुनी गई टीम को विश्वास दिलाया कि किसी भी शैलर मालिकों को किसी किस्म की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। मुनीष जिंदल ने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि किसी भी शैलर मालिक को कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो उसे पहल के आधार पर हल करेंगे। इस मौके पर आढती एसोसिएशन के जिला प्रधान दविंदर बैदवान, सुनील बजाज, संदीप कमल, दिनेश मेहता, सुनील कुमार, सोमी सेठी, अशोक छाबड़ा रितेश बंसल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।