मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

3 साल में करवाए कामों का हिसाब दे नगर कौंसिल : विधायक ढिल्लों

कांग्रेस विधायक ने ईओ को लिखा पत्र
Advertisement
बरनाला, 22 फरवरी (निस)बरनाला से कांग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने नगर कौंसिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ढिल्लों ने नगर कौंसिल के ईओ को पत्र लिखकर तीन साल में कौंसिल की तरफ से करवाए गए कामों का हिसाब मांगा है। ढिल्लों ने कहा कि अगर इन विकास कार्यों की जांच करवाई जाए तो बड़े स्तर पर घपले उजागर हो सकते हैं। ढिल्लों ने कहा कि जिले में सीवरेज बोर्ड बनाया गया है, फिर भी काम नगर कौंसिल द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि नगर कौंसिल ने अपने चहेतों को काम मुहैया करवाए हैं। ढिल्लों ने आरोप लगाए कि 22 जनवरी को नगर कौंसिल की बैठक में उन्होंने यह मुद्दे उठाने थे, लेकिन ऐन मौके पर बैठक रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि आप सरकार के राज में जो भी काम हुए हैं, उनमें बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है। ढिल्लों ने दावा किया कि उनके पास इसके सबूत भी हैं। उन्होंने कहा कि अगर जांच की जाए तो इसमें बड़े नेताओं के भी नाम सामने आ सकते हैं। ढिल्लों ने जानकारी मांगी है कि नगर कौंसिल उनको जानकारी मुहैया करवाए कि पिछले 3 साल में कितने विकास कार्य करवाए गए, इन पर कितना खर्च किया गया, कितनी पेमेंट की गई, कितनी पेमेंट पेंडिंग है।

...

Advertisement

विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों

 

Advertisement