ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीलिया की चपेट में मुलाना, देहाती इलाकों में बढ़ी मरीजों की संख्या

मुलाना, 28 मई (निस) मुलाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पीलिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पीलिया के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। जानकारी मिली है कि मुलाना...
Advertisement

मुलाना, 28 मई (निस)

मुलाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पीलिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पीलिया के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। जानकारी मिली है कि मुलाना के साथ ही लगते देहात में भी पीलिया के मरीज सामने आ रहे हैं। पीलिया की चपेट में अधिकतर बच्चे आये हैं। रोगियों का उपचार स्थानीय क्लीनिक पर या निजी अस्पताल में चल रहा है।

Advertisement

मुलाना में यह रोग फैलने के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पा रहा है। कई स्थानीय लोग इसके पीछे घरों में सप्लाई होने वाले पानी को मान रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत का इस बारे कहना है कि विभाग की ओर से पानी की टेस्टिंग करा ली गई है और पानी में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं पाई गई। मुलाना के रहने वाले सूरज वर्मा ने बताया कि उन का 16 वर्षीय बेटा और पत्नी पीलिया से पीड़ित हैं। उनके बेटे को 15 दिन से बुखार था। एक सप्ताह पहले टेस्ट कराया तो पीलिया की पुष्टि हुई। वहीं उन्होंने कहा कि पत्नी अंजू वर्मा का तीन दिन पहले टेस्ट कराया, उनमें भी पीलिया की पुष्टि हुई। वह पिछले 10 दिनों से पानी को उबाल कर पी रहे हैं। हरमिलाप मंदिर चौक के पास रहने वाले एक ही परिवार के तीन बच्चे जिन में 17 वर्षीय धनंजय, 15 वर्षीय मुकल, 11 वर्षीय इशांत पीलिया की चपेट में हैं। इसी मोहल्ले में रहने वाले सोनू ने बताया कि उनकी 12 साल की बेटी मानसी भी पीलिया से ग्रस्त है और वह स्थानीय डॉक्टर से उपचार करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिन पहले बेटी मानसी को बुखार हुआ था जिस के बाद उस की टांगों में दर्द, उल्टियां व डाइजेशन सिस्टम खराब रहने लगा। ग्रामीणों ने इस बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक करने की स्वास्थ्य विभाग से मांग की है।

''पीलिया के कुछ केस ओपीडी में आए थे। उनकी हालात ठीक थी लेकिन एहतियात के तौर पर हमने सरकारी ट्यूबवैलों पर क्लोरीन की मात्रा भी जांची है। पीलिया बाहरी खाना जैसे जंक फूड व बासी खाने से भी हो सकता है इसलिए एहतियात जरूर बरतें। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। डेंगू को लेकर भी गांव में स्प्रे करवाया गया है।''

-डा.कुलदीप सिंह, एएसएमओ मुलाना

''समय-समय पर पानी की टेस्टिंग कराई जाती है। दोबारा टेस्टिंग कराई जाएगी। पानी में क्लोरीन की मात्रा बढ़ाई जाएगी।''

-बलविंद्र सिंह, एसडीओ जन स्वास्थ्य विभाग

Advertisement