ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुक्तसर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार

बठिंडा, 24 फरवरी (निस) मुक्तसर पुलिस ने शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित दो गुर्गों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन विदेशी पिस्तौल, 20 कारतूस, दो मैगजीन तथा एक मोबाइल फोन बरामद किए। यह गिरफ्तारी फिरोजपुर रोड...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

बठिंडा, 24 फरवरी (निस)

मुक्तसर पुलिस ने शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित दो गुर्गों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन विदेशी पिस्तौल, 20 कारतूस, दो मैगजीन तथा एक मोबाइल फोन बरामद किए। यह गिरफ्तारी फिरोजपुर रोड पर पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान हुई।

Advertisement

एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को देखा और उन्हें रोककर तलाशी ली।

इस दौरान एक युवक के पास से एक पिस्तौल और 10 कारतूस मिले, जबकि दूसरे युवक के बैग से दो पिस्तौल, 10 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद हथियारों में ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक 9 मिमी और चीन निर्मित पीएक्स5 स्टॉर्म और पीएक्स3 मॉडल पिस्तौल शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान अवतार सिंह उर्फ लब्बा (21) और रवि कुमार (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अवतार सिंह पर पहले से एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है, और अब उनके बड़े कारनामे सामने आने की संभावना है।

Advertisement