मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद विक्रमजीत साहनी ने नशा मुक्ति केंद्रों के लिए की एक करोड़ देने की घोषणा

चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू) राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब के सभी 19 नशा मुक्ति केंद्रों के बेहतरी के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उनकी एनजीओ ‘सन फाउंडेशन’ पहले से ही अमृतसर, जालंधर और...
एमओयू दिखाते पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू)

राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब के सभी 19 नशा मुक्ति केंद्रों के बेहतरी के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उनकी एनजीओ ‘सन फाउंडेशन’ पहले से ही अमृतसर, जालंधर और मोहाली में नशा मुक्ति केंद्र चला रही है। इस उद्देश्य के लिए आज पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

Advertisement

साहनी का धन्यवाद करते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों में युवाओं के लिए सुविधाओं के सुधार, कौशल प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियाa प्रदान करने हेतु साहनी और उनकी एनजीओ के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि युवाओं के पुनर्वास के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मोबाइल रिपेयर, ऑर्गेनिक फार्मिंग जैसे विभिन्न कौशलों के साथ-साथ योग, जिम फिटनेस और खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Advertisement
Show comments