सांसद मीत हेयर ने आप उम्मीदवार धालीवाल के पक्ष में की चुनावी बैठकें
बरनाला, 3 नवंबर (निस) आम आदमी पार्टी के उमीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के पक्ष में सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बरनाला, जोधपुर और धनौला में चुनावी बैठकें कीं। उन्होंने पुलिस पेंशनर्स के साथ भी बैठक की जहां पेंशनर्स ने...
Advertisement
बरनाला, 3 नवंबर (निस)
आम आदमी पार्टी के उमीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के पक्ष में सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बरनाला, जोधपुर और धनौला में चुनावी बैठकें कीं। उन्होंने पुलिस पेंशनर्स के साथ भी बैठक की जहां पेंशनर्स ने आप उम्मीदवार धालीवाल को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। सांसद मीत हेयर ने कहा कि बरनाला हलके की नुमाइंदगी हरिंदर सिंह धालीवाल से बेहतर और कोई नहीं कर सकता है। अन्ना आंदोलन से लेकर पार्टी की स्थापना तक धालीवाल पार्टी से जुड़े रहे हैं। वह बिना किसी पद के लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। अब पार्टी ने अपने ईमानदार वर्कर को मान बख्शा है और उनको टिकट दी है। बरनाला के लोगों को उनका साथ देना चाहिए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

