Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, अमृतसर ने निकाली प्रदूषण मुक्त दिवाली रैली

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, तख्तियों और संकल्पों के ज़रिए दी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विद्यालय व्यापक समुदाय से आह्वान करता है कि वे वैकल्पिक उत्सवों का चयन करके और सार्वजनिक स्थानों को साफ़-सुथरा और कूड़ा-कचरा मुक्त रखकर, एक स्वच्छ, शांत और सुरक्षित दिवाली के अभियान में शामिल हों।
Advertisement

प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, अमृतसर द्वारा एक प्रेरणादायक सामुदायिक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पुतलीघर चौक से शुरू होकर खालसा कॉलेज के गेट नंबर 2 तक निकाली गई, जिसे विद्यालय अध्यक्ष श्री मंगविंदर सिंह खापरखेड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के शिक्षक और छात्र हुए शामिल

इस रैली में स्कूल के छात्र, शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। छात्रों ने हाथ से बनाए तख्तियों और बैनरों के ज़रिए "पटाखों को न कहें" और "प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएँ" जैसे संदेशों के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, नारे और लघु भाषणों के माध्यम से ध्वनि और वायु प्रदूषण के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। मानव स्वास्थ्य, पशुओं और पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को उजागर करते हुए, उन्होंने पटाखों के बजाय दीये, एलईडी लाइटों, रंगोली और सामुदायिक सेवा जैसे पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाने का आह्वान किया।

Advertisement

प्रतिभागियों को सुरक्षित और टिकाऊ दिवाली मनाने के सुझावों वाले पत्रक भी वितरित किए गए। रैली के अंत में सभी ने पटाखा-मुक्त दिवाली मनाने और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य जसविंदर सेठी ने कहा कि हमारे छात्र बदलाव के सबसे सशक्त दूत हैं। यह रैली समाज को यह संदेश देने का माध्यम है कि त्योहारों की खुशी बिना प्रदूषण के भी मनाई जा सकती है। हमें अपने बच्चों, बुजुर्गों और जानवरों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सजग रहना होगा।”

छात्र स्वयंसेवकों ने भी इस प्रयास को उत्साहपूर्वक समर्थन दिया और कहा कि दिवाली सबके लिए खुशियों का पर्व होना चाहिए जिसमें तेज़ आवाज़ों और धुएँ से परेशान होने वाले बुजुर्गों, बच्चों और जानवरों की भी चिंता की जाए।

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल ने पूरे समुदाय से अपील की कि वे इस दीपावली पर्यावरण-अनुकूल तरीकों को अपनाएं और स्वच्छ, शांत और सुरक्षित दिवाली के संदेश को हर घर तक पहुंचाएं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 13 जिलों में गठित कीं टीमें

Advertisement
×