चितकारा बिजऩेस स्कूल और आईआईएम अहमदाबाद के बीच समझौता
मैनेजमेंट एजुकेशन को सुदृढ़ करने और अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, चितकारा यूनिवर्सिटी के चितकारा बिजऩेस स्कूल ने भारत के अग्रणी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (आई. आई. एम...
मैनेजमेंट एजुकेशन को सुदृढ़ करने और अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, चितकारा यूनिवर्सिटी के चितकारा बिजऩेस स्कूल ने भारत के अग्रणी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (आई. आई. एम अहमदाबाद) के साथ एक करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह समझौता चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर, डॉ. मधु चितकारा और आई.आई.एम अहमदाबाद के प्रोफेसर सुनील महेश्वरी एवं प्रोफेसर दिप्तेश घोष द्वारा औपचारिक रूप से हस्ताक्षरित किया गया। यह रणनीतिक साझेदारी मैनेजमेंट एजुकेशन में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत पहल है।
समारोह के दौरान डॉ. मधु चितकारा ने कहा कि, आई.आई.एम अहमदाबाद जैसे भारत के प्रमुख संस्थान के साथ यह सहयोग हमारे छात्रों के लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव होगा। यह हमारे उस दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसमें हम भविष्य के बिजनेस लीडर्स को वैश्विक दृष्टिकोण और उद्योग-प्रासंगिक ज्ञान प्रदान करने के
लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रो. महेश्वरी और प्रो. घोष ने आई.आई.एम अहमदाबाद की इस सोच को साझा किया कि आई.आई.एम अहमदाबाद अपनी बौद्धिक नेतृत्व क्षमता को परिसर की सीमाओं से बाहर ले जाकर ज्ञान, नवाचार और भविष्य के पेशेवरों को तैयार करने के लिए रणनीतिक साझेदारियों के माध्यम से विस्तार करना चाहता है।

