मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोटरसाइकिल रेहड़ी, बिना कागजात आॅटोरिक्शा किये जब्त

ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई सख्ती
राजपुरा में रविवार को सामान से लदी मोटरसाइकिल रेहड़ी को जब्त करते पुलिस अधिकारी।-निस
Advertisement

राजपुरा, 7 जुलाई (निस)

पिछले कुछ दिनों से नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते आज ट्रैफिक पुलिस ने एक आॅटो रिक्शा, जो चंडीगढ के टेम्पररी नंबर पर बिना कागजात चल रहा था के अलावा सामान से भरी मोटरसाइकिल रेहड़ी को भी जब्त किया है।

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि राजपुरा में अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी कर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ मुहिम के तहत एक आॅटोरिक्शा, जो चंडीगढ़ के टेम्पररी नंबर पर बिना कागज चज रहा था, को रोकने पर पता चला कि वाहन चालक ने पिछले आठ वर्ष से आॅटोरिक्शा के कागज ही नहीं बनवाये। इसके चलते उस ऑटोरिक्शा को जब्त कर लिया गया।

इसके अलावा नियमों के विरुद्ध चल रही मोटरसाइकिल रेहड़ी, जिसमें लोहे का सामान लदा हुआ था, को जब्त किया गया है। वहीं एक कार चालक, जो शराब पीकर कार चला रहा था, का चालान किया गया है।

Advertisement
Show comments