मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सास ने की आत्महत्या, बहू सहित तीन पर केस दर्ज

बीरकलां गांव में बहू द्वारा कथित रूप से रोज़ाना दी जा रही यातनाओं से तंग आकर एक सास ने ज़हरीली चीज़ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के बेटे के बयानों के आधार पर पुलिस ने बहू, बहू की मामी और...
Advertisement
बीरकलां गांव में बहू द्वारा कथित रूप से रोज़ाना दी जा रही यातनाओं से तंग आकर एक सास ने ज़हरीली चीज़ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के बेटे के बयानों के आधार पर पुलिस ने बहू, बहू की मामी और उनके जीजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।बीरकलां निवासी बलकरण सिंह उर्फ़ करण ने बताया कि उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ नानके गांव में अलग मकान में रहता है। उसकी शादी लगभग एक साल पहले संगरूर ज़िले के नागरा निवासी लवप्रीत कौर से हुई थी।

शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी लवप्रीत कौर, उसकी मां राम कौर के साथ झगड़ने लगी। वह अकसर मां को घर से निकालने की बात कहती थी। उसकी पत्नी लवप्रीत कौर उसे बताती थी कि उसका जीजा जगसीर सिंह निवासी टल्लेवाल बरनाला और उसकी मौसी हरजीत कौर निवासी दद्दाहू,र लुधियाना उसकी शादी कहीं और किसी अमीर परिवार में करवाना चाहते हैं, जिसके लिए वह उसे छोड़ दे।

Advertisement

कुछ समय पहले उसकी मौसी और जीजा लवप्रीत कौर को अपने साथ घर ले गए थे, लेकिन दो-तीन दिन बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ लवप्रीत कौर को वापस घर ले आए। लवप्रीत कौर घर वापस आकर मां राम कौर के साथ झगड़ने लगी। इस झगड़े तंग आकर 31 जुलाई की सुबह उसकी मां राम कौर ने कमरे में जाकर कोई ज़हरीली चीज़ खा ली। राम कौर को पहले सिविल अस्पताल सुनाम व बाद में राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान 2 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

 

Advertisement