एम्बुलेंस में मां ने बच्ची को दिया जन्म
पंजाब सरकार की 108 एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जरूरतमंद परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई है। राजपुरा से 20 किलोमीटर दूर गांव केशगढ़ में एक गरीब परिवार की बहू ने एम्बुलेंस में ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों को राजपुरा के सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है और दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं। गांव केशगढ़ में रहने वाले एक सब्जी विक्रेता के परिवार के लिए यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं थी। कल, उनकी 22 वर्षीय बहू संजू देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। दर्द तेज होने पर परिवार ने बिना समय गंवाए तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया। सूचना मिलते ही राजपुरा के सरकारी अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस आधे घंटे के भीतर उनके घर पहुंच गई। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी गुरमीत सिंह ने बताया, जैसे ही हमें फोन आया, हम तुरंत गांव केशगढ़ पहुंचे। हम गर्भवती महिला को लेकर राजपुरा के सरकारी अस्पताल के लिए निकले। रास्ते में ही संजू देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया। गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने रास्ते में ही सभी आवश्यक प्राथमिक सहायता दी, जिससे मां और बच्ची दोनों सुरक्षित रहीं। बच्ची की दादी सुनीता देवी ने बताया कि अब बहू और बच्ची दोनों सरकारी अस्पताल में पूरी तरह सुरक्षित हैं।