मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ड्रोन से गिराई 6 किलो से ज़्यादा हेरोइन बरामद

फिरोजपुर (निस) : सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर बीएसएफ के जवानों ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से नशा तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। इंटेलिजेंस विंग से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन के...
Advertisement

फिरोजपुर (निस) : सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर बीएसएफ के जवानों ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से नशा तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। इंटेलिजेंस विंग से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ ने अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ के पास खेतों से 6 किलो 250 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह खेप बड़ी चालाकी से लकड़ी के हुक से एक बड़े पैकेट में छिपाई गई थी, जिसे पाकिस्तान ने ड्रोन के ज़रिए भेजने की कोशिश की थी। बीएसएफ की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर सहित सभी सीमा पर ड्रोन की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही थी और मिली जानकारी के अनुसार जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए। खेत की तलाशी के दौरान नशे की यह खेप बरामद हुई।

Advertisement
Advertisement