Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

250 से ज्यादा गांवों में 15 फीट तक पानी भरा, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

पंजाब के सीमावर्ती जिले, फिरोजपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला का सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर बाढ़ की चपेट में हैं। यहां के 250 से ज्यादा गांवों में 5 से 15 फीट तक पानी भरा हुआ है। इन गांवों में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के बाऊपुर गांव में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से अपने सामान के साथ नाव से जाते ग्रामीण। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

पंजाब के सीमावर्ती जिले, फिरोजपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला का सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर बाढ़ की चपेट में हैं। यहां के 250 से ज्यादा गांवों में 5 से 15 फीट तक पानी भरा हुआ है। इन गांवों में लोग फंसे हुए हैं। लोगों ने घरों की छत पर सामान समेत डेरा जमा रखा है। इसे देखते हुए आर्मी लगातार उन्हें हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर रही है।

अमृतसर के रामदास इलाके में शुक्रवार को सेना निवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए। -ट्रिब्यून फोटो

बाहर निकालने तक उन्हें ड्रोन से राशन पहुंचाया जा रहा है। वहीं, भाखड़ा के भी चार गेटों से सतलुज में पानी छोड़ा जा रहा है। सतलुज नदी का पानी ओवरफ्लो हुआ तो रोपड़, नवांशहर, जालंधर, लुधियाना, फिरोजपुर, तरनतारन, फाजिल्का में बाढ़ का संकट हो सकता है। हालात बिगड़ते देख मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों और मंत्रियों की इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। बारिश के बीच बरनाला के गुरुनानकपुरा मोहल्ले में शुक्रवार सुबह छत गिर गई। जिससे लखविंदर सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सुक्खी गंभीर रूप से घायल है। होशियारपुर के उड़मुड़ के गांव अब्दुल्लापुर के गुरुद्वारे से श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

Advertisement

Advertisement
×