Moosewala Documentary : सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री मामले की कोर्ट में हुई सुनवाई, बीबीसी से 16 जून तक मांगा जवाब
विकास कौशल/बठिंडा, 12 जून
Moosewala Documentary : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री की रिलीज पर रोक लगाने से जुड़े मामले की आज आज 12 जून मानसा कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में निजी चैनल से जवाब मांगा है। जिसको लेकर कोर्ट ने बीबीसी को समय देते हुए कोर्ट 16 जून तक जवाब मांगा है।
दरअसल, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इसे पहले मुंबई में दिखाया जाना था। जैसे ही सिद्धू के परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि इस मामले की सुनवाई अभी चल रही है और डॉक्यूमेंट्री केस को प्रभावित कर सकती है।
इसके बाद परिवार ने कोर्ट में केस दायर किया। कोर्ट ने इस मामले में बीबीसी को नोटिस जारी किया था। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में तीन वकीलों का पैनल पेश हुआ अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 16 जून तय की है और बीबीसी को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी बातें:
मिली जानकारी के अनुसार, बीबीसी ने सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री "द किलिंग कॉल" के 2 एपिसोड जारी कर दिए हैं। डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड में मूसेवाला के शुरुआती जीवन, शोहरत और करियर से जुड़े विवादों को दिखाया गया है। इसके साथ ही दूसरे भाग में उसकी हत्या को दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री में कई पत्रकारों, उसके दोस्तों और दिल्ली और पंजाब पुलिस के 2 अधिकारियों के इंटरव्यू हैं। वीडियो में गैंगस्टर गोल्डी बरार का एक ऑडियो संदेश भी है।