अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक
सोलन,10 जुलाई (निस)उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना के तहत लक्षित वर्गों के कल्याण एवं पोषण के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं और इन योजनाओं के माध्यम से समय पर सहायता प्रदान करना हम सभी का कर्तव्य है। मनमोहन शर्मा आज यहां समेकित बाल विकास परियोजना के तहत ज़िला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना सोलन ज़िला के विभिन्न विकास खण्डों में प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित समय से कार्यरत की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1281 आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 613173 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष तक आयुवर्ग के बच्चों, गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को समय पर पोषाहार प्रदान करने में आईसीडीएस की महत्वपूर्ण भूमिका है।