Mohali News : टैक्सी चालकों के बीच आपसी रंजिश के चलते हिंसक झड़प, चली तलवारें
मोहाली, 24जून (हप्र)
Mohali News : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की पार्किंग में सोमवार को टैक्सी चालकों के बीच आपसी रंजिश के चलते विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और तेजधार हथियारों के इस्तेमाल तक पहुंच गई। इस हिंसक झड़प में मुक़्तसर निवासी टैक्सी चालक गगनदीप सिंह के हाथ पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए। गगनदीप सिंह ने अपने बयान में बताया कि विवाद पहले से चल रही रंजिश का परिणाम था, जो पार्किंग क्षेत्र में अचानक हिंसक रूप ले बैठा। आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
एयरपोर्ट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजितेश कौशल ने बताया कि घायल गगनदीप सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान प्रमोद, गुरदीप, गुरजीत, हरजिंदर सिंह और राजिंदर के रूप में हुई है। अन्य तीन आरोपित फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ है कि टैक्सी स्टैंड की पार्किंग को लेकर आपसी प्रतिस्पर्धा और पुरानी दुश्मनी इस हिंसक झड़प की वजह बनी। इंस्पेक्टर अजितेश कौशल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
फिलहाल, घायल गगनदीप सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।