Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mohali News : नेत्र जांच अभियान से सैकड़ों बच्चों को मिली साफ दृष्टि, रोटरी क्लब मोहाली मिडटाउन की ‘दृष्टि प्रकाश’ परियोजना ने बदली भविष्य की राह

Mohali News : नेत्र जांच अभियान से सैकड़ों बच्चों को मिली साफ दृष्टि, रोटरी क्लब मोहाली मिडटाउन की ‘दृष्टि प्रकाश’ परियोजना ने बदली भविष्य की राह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजीव तनेजा/मोहाली, 24 मई

Mohali News : मोहाली के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को अब पढ़ाई के दौरान आंखें मिचकाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। रोटरी क्लब मोहाली मिडटाउन द्वारा चलाए जा रहे नेत्र जांच अभियान ‘दृष्टि प्रकाश’ के तीसरे चरण में अब तक 808 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से कई बच्चों को पहली बार अपने नेत्र रोगों का पता चला और समय रहते इलाज की दिशा में कदम बढ़े।

Advertisement

यह विशेष अभियान मोहाली के ग्रामीण क्षेत्र के तीन सरकारी स्कूलों में संचालित किया गया:

गवर्नमेंट हाई स्कूल, सनैटा – 153 छात्र

गवर्नमेंट हाई स्कूल, लांदरण – 340 छात्र

गवर्नमेंट हाई स्कूल, मौली बैदवान – 315 छात्र

इस कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य शर्मा और उनकी टीम (अमर शक्ति आई क्लिनिक) ने सेवाएं दीं। टीम ने न केवल बच्चों की आंखों की जांच की, बल्कि जरूरतमंदों को आगे के इलाज के लिए परामर्श भी दिया। रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष रोटेरियन दिलप्रीत सिंह बोपराय, उपाध्यक्ष रोटेरियन के. एस. धोडी, अध्यक्ष-नामित रोटेरियन आमिप सिन्हा, रोटेरियन हरजीत सिंह और रोटेरियन जगदीप सिंह इस पहल में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए क्लब ने प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त किया। क्लब अध्यक्ष बोपराय ने इस अभियान में सहयोग देने के लिए एडीसी (ग्रामीण) सुश्री सोनम चौधरी, पीसीएस और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. गिन्नी दुग्गल का धन्यवाद किया। उन्होंने तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों का भी आभार जताया, जिनकी मदद से बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सकी।

रोटेरियन बोपराय ने कहा, “हम नहीं चाहते कि कोई बच्चा केवल इसलिए पढ़ाई में पीछे रह जाए क्योंकि उसे साफ दिखाई नहीं देता। ‘दृष्टि प्रकाश’ के माध्यम से हम शिक्षा की नींव को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। यह आंखों की रोशनी से आगे, जीवन की दिशा को रोशन करने का मिशन है।”

रोटरी क्लब मोहाली मिडटाउन नेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा और जन-जागरूकता के क्षेत्र में सतत सामाजिक योगदान दे रहा है। क्लब का यह प्रयास यह संदेश देता है कि मिलकर चलें, तो समाज का हर बच्चा साफ देख सके — और साफ सोच सके।

Advertisement
×