Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mohali News : आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व जंगलात मंत्री धर्मसोत के बेटे ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

पूर्व मंत्री की पत्नी व दूसरे बेटे को 30 सितंबर को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Mohali News : विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में नामजद पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत व उसके पारिवारिक मैंबरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत दर्ज मामले में धर्मसोत के बेटे गुरप्रीत सिंह ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत में आत्मसमर्पण के समय गुरप्रीत सिंह ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में अपनी जमानत याचिका लगाई जिसे अदालत ने मौके पर ही उसकी जमानत याचिका मंजूर कर ली।

वहीं अदालत ने पूर्व मंत्री धर्मसोत की पत्नी शीला देवी व दूसरे बेटे हरप्रीत सिंह को 30 सितंबर को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किए हैं। विजिलेंस ने दर्ज की एफआईआर में आरोप लगाया था कि पूर्व जंगलात मंत्री साधू सिंह धर्मसोत की ओर से की गई आमदन और किए गए खर्च का चार्ट 1 मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 तक की जांच अवधी के संबंध में प्रॉपर्टी का पता लगाने के लिए तैयार किया गया है।

Advertisement

उस अनुसार साधू सिंह धर्मसोत व उसके परिवार मैंबरों ने इस दौरान 2 करोड़ 37 लाख 12 हजार 596.48 रूपये की आमदन की। इस चैक पीरियड दौरान 8 करोड़ 76 लाख 30 हजार 888.87 रुपये का खर्च किया गया था। इस तरह धर्मसोत व उसके परिवार मैंबरों ने अपनी आमदन के सोर्स से अधिक 6 करोड़ 39 लाख 18 हजार 292.39 रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट 1988 की धारा 13(1), (2) व 13(2) के तहत अपराध किया है।

जांच दौरान यह भी रिकार्ड में आया कि पटीशनर व उसके परिवार मैंबरों ने अपने नाम पर प्रॉपर्टी बनाई हैं जो कथित तौर पर उनकी आमदन के माने जाने वाले सोर्स के अनुपात से कम हैं। आरोप अनुसार साधू सिंह धर्मसोत के बेटे हरप्रीत सिंह ने जीएम नागपाल के बेटे राज कुमार से 500 वर्ग गज का एक प्लॉट 25 लाख रुपये में खरीदा है, जिसकी रकम उसने अपने बैंक खाते से उपरोक्त विक्रेता राज कुमार को अदा की थी।

मोहाली में ऐसी प्रॉपर्टी का कुलेक्टर रेट 20 हजार रुपये प्रति वर्ग गज होने के बाजवूद जोकि ऐसे 500 गज प्लाट के लिए 1 करोड़ रूपये बनता है, हरप्रीत सिंह ने इसको सिर्फ 25 लाख रुपये की बहुत कम मुल्य वाली दर पर खरीदा है। धर्मसोत के दूसरे बेटे गुरप्रीत सिंह ने खरीदे गए 500 वर्ग गज के प्लॉट के संबंध में भी यही मामला सामने आया है , जोकि एक संदिग्ध जमीन खरीद सौदा लगता है।

Advertisement
×