Mohali Bribe Case : 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले जेई के खिलाफ विजिलेंस ने अदालत में दायर की चार्जशीट
Mohali Bribe Case : विजिलेंस की ओर 15 हजार रुपए रिश्वत मामले में गिरफ्तार हुए जेई ज्ञान सिंह के मामले में अतिरिक्त जिला सैशन जज की अदालत में जेई के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। विजिलेंस ने इस चार्जशीट में सरकारी गवाह, मौके से बरामद रिश्वत की राशि व अन्य सबूत पेश किए हैं।
विजिलेंस का आरोप है कि गांव गडियां के रहने वाले कमलजीत सिंह ने ट्यूबवैल कुनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग में 67 हजार 500 रुपये जमा करवाए थे लेकिन रकम जमा करवने के बावजूद जेई ने कोई काम नहीं किया। वह उनके बार-बाद दफ्तर में चक्कर लगवा रहा था। बाद में शिकायतकर्ता कमलजीत सिंह से जेई ज्ञान सिंह ने कनेक्शन लगाने के बदले में 20 हजार रुपये की मांग की।
शिकायतकर्ता ने कहा कि वह इतने पैसे देने में असमर्थ है। बार-बार दवाब बनाने पर आखिरकार सौदा 15 हजार रुपये में तय हो गया। तंग आए कमलजीत सिंह ने रिश्वत ना देने का मन बना लिया और विजिलेंस विभाग को जेई की शिकायत कर दी। विजिलेंस ने शिकायत के बाद ट्रैप लगाया और इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और कमलजीत सिंह को 15 हजार रुपये देने के लिए जेई ज्ञान सिंह के पास भेजा।
जब जेई शिकायतकर्ता कमलजीत सिंह से पैसे लेने लगा तो विजिलेंस की टीम मौके पर रेड कर जेई को कमलजीत सिंह से पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने उसके खिलाफ 10 मार्च 2016 को भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। यह मामला जिला अदालत में विचाराधीन है।