ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Moga shooting मोगा के शिवसेना जिला अध्यक्ष की हत्या

मोगा, 14 मार्च (एजेंसी) Moga shooting पंजाब के मोगा जिले में बृहस्पतिवार रात दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जिनमें से एक में शिवसेना समूह के जिला अध्यक्ष मंगत राय मंगा की हत्या कर दी गई और दूसरी घटना में...
Advertisement

मोगा, 14 मार्च (एजेंसी)

Moga shooting पंजाब के मोगा जिले में बृहस्पतिवार रात दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जिनमें से एक में शिवसेना समूह के जिला अध्यक्ष मंगत राय मंगा की हत्या कर दी गई और दूसरी घटना में एक नाबालिग सहित एक सैलून मालिक घायल हो गया। इन घटनाओं ने मोगा शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Advertisement

मंगत राय मंगा, जो शिवसेना के जिला अध्यक्ष थे, बृहस्पतिवार रात दूध खरीदने जा रहे थे। जब वह राजौंद क्षेत्र में थे, तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई। हालांकि गोली मंगा को नहीं, बल्कि पास खड़े 12 वर्षीय लड़के को लगी। मंगा ने खुद को बचाने के लिए अपनी दोपहिया वाहन पर भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया और एक बार फिर गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।

नाबालिग और सैलून मालिक भी घायल

इस घटना में एक नाबालिग के घायल होने के अलावा, मोगा के बगियाना बस्ती क्षेत्र में एक अन्य गोलीबारी की घटना भी सामने आई। तीन मोटरसाइकिल सवारों ने एक सैलून मालिक देवेंद्र कुमार पर गोलियां चलाईं। एक गोली कुमार के पैर में लगी, और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) रविंदर सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मंगा की हत्या के मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही है कि वह किस शिवसेना संगठन से जुड़े थे। पुलिस ने यह भी बताया कि बगियाना बस्ती में गोलीबारी की घटना को लेकर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

परिवार ने मांगा न्याय

मंगा की बेटी ने बताया कि उनके पिता दूध लेने के लिए घर से निकले थे, और देर रात उन्हें बताया गया कि उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने न्याय की मांग की और कहा कि इसके लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे।

 

Advertisement
Tags :
demand for justiceMangat Rai Mangaminor injuredmurder in MogaPunjab CrimePunjab PolicePunjab violencesalon owner shootingShiv Sena district president murderनाबालिग घायलन्याय की मांग Moga shootingपंजाब अपराधपंजाब पुलिसपंजाब हिंसामंगत राय मंगामोगा गोलीबारीमोगा में हत्याशिवसेना जिला अध्यक्ष हत्यासैलून मालिक गोलीबारी