लाखों रुपये के मोबाइल व नकदी लूटी
दो अज्ञात लुटरों ने टाउन निवासी दुकानदार से लाखों रुपये के मोबाइल फोन व लाखों की नकदी लूट ली। डीएसपी मनजीत सिंह, सिटी इंचार्ज किरपाल सिंह मोहि अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। महावीर मार्किट...
Advertisement
दो अज्ञात लुटरों ने टाउन निवासी दुकानदार से लाखों रुपये के मोबाइल फोन व लाखों की नकदी लूट ली। डीएसपी मनजीत सिंह, सिटी इंचार्ज किरपाल सिंह मोहि अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। महावीर मार्किट फोन प्लेनेट के मालिक दिनेश कथूरिया ने बताया कि रोजाना की तरह गत रात्रि दुकान बंद कर वह मोबाइल फोन व नकदी बैग में लेकर कर एक्टिवा पर घर जा रहे थे कि रास्ते में दो अज्ञात बैग छीन कर फरार हो गए। उस ने बताया कि बैग में 20 लाख रुपये के मोबाइल फोन थे और 3 लाख रुपये नगदी थे।
Advertisement
Advertisement
×