मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक ने ट्रैक्टर से किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

समराला, 13 जुलाई (निस) खन्ना विधानसभा हल्के के विधायक तरनप्रीत सिंह सौंध बाढ़ पीड़ित लोगों की सेवा में डटे हुए हैं। पानी में डूबे क्षेत्रों में विधायक सौंध खुद ट्रैक्टर चलाकर अपनी टीम सहित पहुंच रहे हैं। विधायक सौंध ने...
Advertisement

समराला, 13 जुलाई (निस)

खन्ना विधानसभा हल्के के विधायक तरनप्रीत सिंह सौंध बाढ़ पीड़ित लोगों की सेवा में डटे हुए हैं। पानी में डूबे क्षेत्रों में विधायक सौंध खुद ट्रैक्टर चलाकर अपनी टीम सहित पहुंच रहे हैं। विधायक सौंध ने रेलवे से सटी पशु मंडी से सैकड़ों फुट नाली खुदवाकर बाढ़ के पानी की निकासी करवाई। इससे खन्ना के गांव भादला, अलौढ़, बूथगढ़, रतनहेड़ी, अजनेर कोटला, सैदपुरा, इस्माईलपुर, अलीपुर, रहौण, माणकमाजरा व साहिबपुरा आदि गांवों से पानी की निकासी का मार्ग प्रशस्त हो गया। विधायक सौंध ने कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। विधायक ने अपनी टीम सहित ट्रैक्टर पर गांव अलौड़ में लोगों को खाना भी पहुंचाया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
इलाकोंट्रैक्टरप्रभावितविधायक,
Show comments