ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक नीरज नैय्यर ने मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की समीक्षा को लेकर की बैठक

MLA Neeraj Nayyar held a meeting to review the facilities in the medical college
फोटो कैप्शन :- मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की समीक्षा को लेकर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक नीरज नैय्यर।-निस
Advertisement

एम एम डैनियल/निस/ चंबा, 8 अप्रैल : पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं प्रबंधन के समक्ष उत्पन्न हो रही विभिन्न चुनौतियों की समीक्षा को लेकर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय कक्ष में विधायक नीरज नैय्यर की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई।

विधायक नीरज नैय्यर ने दिये अधिकारियों को निर्देश

विधायक नैय्यर ने बैठक में लोगों की सुविधा को लेकर संस्थान द्वारा उठाए जा रहे आवश्यक कदमों की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक नैय्यर ने चिकित्सा अधिकारियों की मांग पर संस्थान में सुरक्षा तथा विभिन्न सेवाओं को लेकर पुलिस चौकी खोलने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा संस्थान में एक पुलिस चौकी खोली जाएगी ।

Advertisement

चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया करवाने को कहा

उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर अंतर विभागीय समन्वय आधारित गतिविधियों को सुनिश्चित बनाने को कहा।

उन्होंने कहा कि हिम केयर तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लंबित बजट-राशि की उपलब्धता को लेकर मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा तथा समाधान जल्दी सुनिश्चित बनाया जाएगा।

समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने को कहा

विधायक ने संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक को रोगियों की सुविधा को लेकर आवश्यक दवाइयां तथा सहायक सामग्री इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संस्थान के विभिन्न विभागाध्यक्षों को दवाइयों एवं सहायक सामग्री की अग्रिम सूचना भी चिकित्सा अधीक्षक को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं तथा मांगों का भी शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।

विधायक नीरज नैय्यर ने क्लीनिकल ब्लॉक का निरीक्षण भी किया

विधायक नीरज नैय्यर ने इससे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के क्लीनिकल ब्लॉक का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नैय्यर ने महाविद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देने सहित इस दौरान संस्थान में उपचाराधीन मरीजों का कुशलक्षेम जाना तथा मरीजों के तीमारदारों से भी बातचीत की।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पंकज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश सहित संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल महाजन, डॉ. आदित्य कश्यप, डॉ.नीरज डॉ. मानिक सहगल, डॉ. विनोद भारद्वाज, डॉ. अश्विनी, डॉ. राजकुमार सूर्या डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ.हर्ष उपस्थित रहे।

चंबा की समृद्ध लोककला एवं संस्कृति की पर्यटन के विकास में अहम भूमिका : नैय्यर

 

Advertisement
Tags :
Medical CollegeMLA Neeraj Nayyaआयुष्मान भारत योजनाकांगड़ा-चंबाचंबामुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुरविधायक नीरज नैय्यरहिम केयरहिमाचलहिमाचल प्रदेश