विधायक नीना मित्तल ने बहावलपुर पार्क में रखी नये ट्यूबवैल की आधारशिला
राजपुरा, 16 जुलाई (निस)पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भगंवत मान की अगुवाई में प्रदेश के हर नागरिक को पीने योग्य साफ पानी पहुंचाने के लिये जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। विधायक राजपुरा नीना मित्तल ने बहावलपुर...
राजपुरा, 16 जुलाई (निस)पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भगंवत मान की अगुवाई में प्रदेश के हर नागरिक को पीने योग्य साफ पानी पहुंचाने के लिये जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। विधायक राजपुरा नीना मित्तल ने बहावलपुर पार्क में 36.70 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले नये ट्यूबवैल का नींव पत्थर रखने के बाद बताया कि राजपुरा में पीने की पानी की लगातार चल रही समस्या को ध्यान में रखते हुये नगर कौसिल राजपुरा की ओर से शहर में अलग-अलग जगहों पर ट्यूबवैल लगाये जा रहे हैं और कुछ जगहों पर ट्यूबवैलों के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को साफ सुथरा व जरूरत के अनुसार पानी उपलब्ध करवाया जा सके।
इस मौके पर रितेश बंसल, यश सिंधी, दिनेश महता, शाम सुंदर वधवा, गुरध्यान सिह जोगा, सुमित बख्शी, एडवोकेट संदीप बावा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।