मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साई झूले लाल की शोभा यात्रा में शामिल हुई विधायक नीना मित्तल

हरिद्वार की पवित्र धरती पर साई झूले लाल बेडी को गंगा में जल प्रवाह करने के लिये निकाली गई विशाल शोभा यात्रा में राजपुरा से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और साई झूले लाल का आर्शीवाद लिया।...
शोभा यात्रा में सांई झूले लाल की बेडी को सिर पर उठा कर गंगा में जल प्रवाह करने के लिये जाते विधायक नीना मित्तल व अन्य।-निस
Advertisement

हरिद्वार की पवित्र धरती पर साई झूले लाल बेडी को गंगा में जल प्रवाह करने के लिये निकाली गई विशाल शोभा यात्रा में राजपुरा से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और साई झूले लाल का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर राजपुरा की विधायका नीना मित्तल ने अपने परिवार व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पहली बार इस विशाल शोभा यात्रा में शिरकत की। इससे पहले विधायक ने स्थानीय साधू संतों व यात्रा के आयोजकों के साथ मुलाकात कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस विशाल यात्रा में सजाये गये रथ,कीर्तन भजन आदि से माहौल को रूहानी बना दिया।

Advertisement

Advertisement