मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक नीना मित्तल ने विजेताओं को किया सम्मानित

राजपुरा, 16 जून (निस) जायंट‍्स फाउंडेशन, राजपुरा की ओर से जायंट‍्स मनीष वर्मा की याद में दूसरा बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया गया। फाइनल मैच के मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक नीना मित्तल ने शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को...
Advertisement

राजपुरा, 16 जून (निस)

जायंट‍्स फाउंडेशन, राजपुरा की ओर से जायंट‍्स मनीष वर्मा की याद में दूसरा बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया गया। फाइनल मैच के मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक नीना मित्तल ने शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर जायंट‍्स प्रधान दिनेश मेहता ने अपने विचार रखे। नीना मित्तल के अलावा विशेष मेहमान के तौर पर डीएसपी राजपुरा मनजीत सिंह व एसएचओ सिटी

Advertisement

कृपाल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को अपने कर कमलों से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर अंडर-16 में पहले नम्बर पर करनवीर सिंह व दूसरे नम्बर पर तरुणवीर सिंह रहे। अंडर 19 में पहले नम्बर पर शुभनमन, अंडर-19 गर्ल में सोनम, अंडर-16 डबल्स में करनवीर व मनप्रीत, 40 प्लस में नरेश कुमार, 40 प्लस डबल्स में रजनीश वालिया व नरेश कुमार पहले नंबर पर रहे।

Advertisement