मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक नीना मित्तल ने रक्तदानियों का बढ़ाया हौसला

न्यू ग्रेन मार्किट वेलफेयर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित
राजपुरा में रक्तदानियों का हौसला बढ़ातीं विधायक राजपुरा नीना मित्तल व आढ़ती एसोसिएशन पंजाब प्रधान जसविंदर राना तथा अन्य।-निस
Advertisement

न्यू ग्रेन मार्किट वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रधान दविंदर सिह वैदवान की अगुवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज व सेक्टर 32 के अस्पताल की टीम ने पहुंच कर 180 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस कैंप में निष्काम सेवा सोसायटी व रोटरी क्लब ने भी कैंप में योगदान दिया।

इस मौके पर विधायक राजपुरा नीना मित्तल व आढ़ती एसोसिएशन पंजाब के प्रधान जसविंदर सिंह राना ने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विधायक नीना मित्तल ने बताया कि रक्त ऐसी चीज है जिसको बनाया नहीं जा सकता, यह सिर्फ मानव के शरीर में ही बनता है इस लिये हर स्वस्थ व्यक्ति को खूनदान अवश्य करना चाहिये। इस मौके पर चेयरमैन रजिंदर निंरकारी, महासचिव रवी अहुजा, संजीव गोयल कैशियर, हरी चंद फौजी, रितेश बंसल, महेश पाहुजा,मुनीश जिंदल, मदन बब्बर, शरनजीत वैदवान, हरीश नरूला, दिनेश सचदेवा आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments