विधायक नीना मित्तल ने 31 लाइसेंस होल्डरों को बांटे बूथ अलाटमेंट लैटर
मिनी सचिवालय में घर-घर रोजगार देने की मुहिम के तहत बेरोज़गार नौजवानों को विधायक नीना मित्तल 31 लाइसेंस धारकों को बूथ अलाटमेंट पत्र बांटे। इस मौके पर एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद थे। विधायक नीना मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई की पंजाब सरकार नौजवानों को घर-घर रोज़गार देकर उनको अपने पैरों पर खड़ा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि टाइपिस्ट, फोटो स्टेट आदि के लाइसेंस धारक पिछले काफी समय से बूथ अलाटमेंट की मांग कर रहे थे, जिसको अब पंजाब की मान सरकार ने पूरा किया है। इस अवसर पर एसडीएम अविकेश गुप्ता ने बताया कि लाइसेंस धारक 31 लोगों को ड्रा द्वारा बूथ अलाट किये गये हैं। कोई भी अलाटी आगे किसी को बूथ न तो बेच सकता है और न ही किराये पर दे सकता है। अगर किसी ने इस तरह का कार्य किया तो उसकी अलाटमेंट कैंसल हो जायेगी। इस मौके पर एडवोकट लविश मित्तल, रतेश पहुजा, रितेश बंसल, संदीप बावा सहित अन्य भी मौजूद थे।