विधायक नीना मित्तल ने कार्यकर्ताओं संग मनाया जन्मदिन
आम आदमी पार्टी की विधायक नीना मित्तल ने मंगलवार को अपना जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। सुबह उन्होंने पति, बेटे एडवोकेट लविश मित्तल और पुत्रवधू हीना मित्तल संग प्राचीन शिव मंदिर नलास व श्री कृष्ण गौशाला में माथा...
Advertisement
आम आदमी पार्टी की विधायक नीना मित्तल ने मंगलवार को अपना जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। सुबह उन्होंने पति, बेटे एडवोकेट लविश मित्तल और पुत्रवधू हीना मित्तल संग प्राचीन शिव मंदिर नलास व श्री कृष्ण गौशाला में माथा टेका और गौ माता को चारा खिलाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में नतमस्तक होकर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की अरदास की। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गुलदस्तों से उनका स्वागत किया और दर्जनों केक काटकर जन्मदिन को यादगार बनाया। विधायक ने भावुक होते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का प्यार और सम्मान ही उनकी असली पूंजी है और वह हमेशा पूरे समर्पण के साथ क्षेत्र की सेवा करती रहेंगी। इस अवसर पर सरपंचों, पंचों, ब्लॉक प्रधानों, विभिन्न कोऑर्डिनेटरों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×