विधायक हरदीप बाबा ने किया जगनी पंचायत के क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण
बीबीएन में विधायक हरदीप बावा ने जगनी पंचायत के पुरला गांव का दौरा कर क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने रामशहर के नायब तहसीलदार को मौका देखने के आदेश दिए। विधायक ने लोगों से मकान खाली करने को कहा। उन्होंने लोगों को पांच पांच हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिये। प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें सरकार की ओर से मकान बनाने के लिए जमीन दिलाई जाएगी। 15 अगस्त को अचानक पुरला गांव की जमीन धंसने लगी और इससे प्यारे लाल, रामपाल, सीता राम, धर्मपाल, प्रेम चंद के मकानों में पहले हल्की दरारें आई और अब ये दरारें बढ़ने लगी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के प्रधान कमल को दी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के पटवारी मौके पर आए और उन्होंने दरारों को देखते हुए इन पांचों परिवारों के मकानों को खाली करा दिया।
अब इन प्रभावित लोगों को गांव के गंगाराम व नरायण दास के मकानों में शिफ्ट कर दिया गया है। पंचायत प्रधान कमल ने विधायक को बताया कि वर्ष 2023 में भी यहां पर लोगों के मकानों में हल्की दरारें थी। अब अधिक बारिश होने के बाद यह दरारें बढ़नी शुरू हो गई है। अब मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
विधायक ने सभी लोगों ने इन मकानों में न जाने की हिदायत दी। और उन्हें सरकार की ओर से मकान बनाने के लिए जमीन देने का भी आश्वासन दिया।