विधायक गुरलाल ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
घनौर इलाके को बाढ़ की समस्या
राजपुरा,16 जुलाई (निस)
घनौर इलाके में हर वर्ष बाढ़ से होने वाले नुकसान व परेशानी जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये विधायक घनौर गुरलाल ने पंजाब विधानसभा के सैशन में इस अहम मुद्दे को उठाते हुये कुछ सुझाव दिये तथा अपनी राय रखते हुये घग्गर, जो एक बरसाती नदी है व डेराबस्सी, राजपुरा, घनौर, शनौर, समाना, पातड़ा, शतुराणा सहित पंजाब व हरियाणा के सैकड़ों गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा करती है, को कानूनी प्रक्रिया के अनुसार साफ करने के साथ घग्गर नदी की और खुदाई कर नीचा किये जाने पर विचार करने की बात कही। विधायक गुरलाल ने पंजाब सरकार से मांग की कि ऐसी नीति बनाये जाये कि आम लोगों को घग्गर से मिट्टी निकालने की इजाजत मिले। यह मिट्टी नजदीक के किसान अपने खेतों में भर कर ऊंचाई का अंतर दूर कर सकते हैं और खेतों को समतल बना कर उपजाऊ बना सकते हैं।
विधायक गुरलाल की ओर से विधानसभा में घग्गर का मुद्दा उठाने से प्रभावित इलाके के लोगों को उम्मीद की किरण जगी है। इससे किसानों व आम नागरिकों को राहत मिलेगी। लोगों ने उम्मीद जताई की सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर गम्भीरता से विचार करेगी ताकि वर्षा के मौसम में बाढ़ से छुटकारा मिल सके।