मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक ने जरूरतमंदों को दी ट्राई-साइकिल

जगरााओं हलके की विधायक सर्वजीत कौर माणूके द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को ट्राई-साइकिलें वितरित की गईं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जगरााओं कुलप्रीत सिंह और एस.डी.एम. जगरााओं करनदीप सिंह भी मौजूद रहे। विधायक माणूके ने कहा कि उनकी जानकारी के...
हलका जगरााओं की विधायक सर्वजीत कौर माणूके जरूरतमंदों को ट्राई-साइकिल वितरित करते हुए।
Advertisement

जगरााओं हलके की विधायक सर्वजीत कौर माणूके द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को ट्राई-साइकिलें वितरित की गईं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जगरााओं कुलप्रीत सिंह और एस.डी.एम. जगरााओं करनदीप सिंह भी मौजूद रहे। विधायक माणूके ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार कुछ जरूरतमंद व्यक्तियों के पास ट्राई-साइकिल न होने के कारण उन्हें अपने रोज़मर्रा के कामकाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की सूची तैयार की गई, उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र मंगवाए गए और जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं थे, उनके नए बनवाए गए। इसके बाद सरकार से ट्राई-साइकिलें मंगवाकर उन्हें सौंपी।

Advertisement
Advertisement