विधायक, डीसी ने दराज गांव का किया दौरा
भदौड़ से आप के विधायक लाभ सिंह उगोके और डीसी टी बेनिथ ने बारिश के चलते दराज गांव का दौरा कर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर विधायक लाभ सिंह उगोके ने कहा कि जिले...
Advertisement
Advertisement
भदौड़ से आप के विधायक लाभ सिंह उगोके और डीसी टी बेनिथ ने बारिश के चलते दराज गांव का दौरा कर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर विधायक लाभ सिंह उगोके ने कहा कि जिले में जहां भी घरों की छतें गिरी हैं, वहां पंजाब सरकार द्वारा परिवारों को मुआवजा दिया जा रहा है और सभी गांवों में अधिकारियों द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जहां भी जलभराव की समस्या है उसे हल किया जा रहा है। असुरक्षित घरों में रहने वाले परिवारों के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने डीसी के साथ क्षतिग्रस्त घरों का भी दौरा किया। इस अवसर पर डीसी ने घुन्नस ड्रेन में जल स्तर की समीक्षा की और जल निकासी विभाग के अधिकारियों को समय पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उ
Advertisement