विधायक ने फूंका भाजपा प्रधान जाखड़ का पुतला
विधानसभा हल्का बल्लूआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर के नेतृत्व में आज सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विधायक ने सुनील जाखड़ के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने का भी खुलासा किया। शहर की अनाज मंडी में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि 7 जुलाई को अबोहर में हुई कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या के बाद उन्होंने विधानसभा में संजय वर्मा को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा और विधानसभा में श्री वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। जिस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रेस कांन्फ्रेस में कहा कि पहले तो गैंगस्टरों द्वारा फिरौतियां वसूली जाती थीं लेकिन आज गैंगस्टर सफेद कुर्ता पायजामा पहन कर विधान सभा में पहुंच गए हैं। विधायक ने कहा कि सुनील जाखड़ ने यह आरोप सीधे तौर पर उनके ऊपर लगाए थे। जिससे उनकी छवि को ठेस पहुंची है। लेकिन आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो जाखड़ ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी है।