Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक अजय सोलंकी ने किए 35.5 लाख की परियोजनाओं के उद्घाटन

नावणी पंचायत को मिली विकास की सौगात

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
विधानसभा क्षेत्र नाहन की नावणी पंचायत के जमटा गांव में आयोजित दो दिवसीय दुर्गा अष्टमी मेले का समापन मंगलवार को पारंपरिक धूमधाम के साथ हुआ। इस अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और क्षेत्रवासियों को 35.5 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

विधायक सोलंकी ने पंचायत में निर्मित विभिन्न भवनों का उद्घाटन किया, जिनमें 8 लाख की लागत से पंचायत घर के ऊपर बनाया गया मल्टीपर्पज हॉल, एससी बस्ती में 8 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन, 7.5 लाख की लागत से तैयार सी.एस.सी. भवन तथा 12 लाख रुपये की लागत से बना पटवार सर्किल भवन शामिल हैं।

Advertisement

क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है दुर्गा अष्टमी मेला : विधायक अजय सोलंकी

जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि दुर्गा अष्टमी मेला केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुर्गम धारटी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। क्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Advertisement

विधायक ने हाल ही में क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा और भारी वर्षा से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। प्रभावितों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी।

इससे पूर्व विधायक के जमटा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। मेला कमेटी अध्यक्ष जगदीश पुंडीर ने जानकारी दी कि मेले के दौरान आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को 51,000 रुपये और उपविजेता टीम को 21,000 रुपये की नकद राशि इनाम स्वरूप प्रदान की गई।

इस मौके पर एमडीएम नाहन राजीव संख्यान, बीडीओ नाहन, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जवनेजा, एसडीओ दलीप चौहान, हिमफैड के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, पूर्व प्रधान सत्यराम चौहान, सुमित राजपूत, संजय चौहान, मेला कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मोहन ठाकुर, सचिव राजेंद्र चौहान, सह सचिव अनिल ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
×