कार सवार बदमाशों ने युवक को पीटा, गंभीर
कार में सवार पांच युवकों ने एक युवक से बुरी तरह मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। घायल को राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला रैफर किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांचों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में राजपुरा टाउन निवासी नितिक वर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम वह कार पर जरूरी कार्य के लिए जा रहा था कि आर्य समाज मंदिर के नजदीक एक रेहड़ी खड़ी होने की वजह से कार को साइड में रोककर खड़ा हो गया। इतने में एक अन्य कार सवार ने अपनी कार उसके आगे लगाकर गाली गलोच की व जान से मारने की धमकियां दीं। उन्हें ऐसा करने से रोका पांचों युवकों ने कार से उतर कर मारपीट शुरू कर दी। नुकीली चीज से सिर पर वार करते हुए गंभीर घायल कर दिया। राहगीरों ने उसे मुझे सिविल अस्पताल राजपुरा पहुंचाया जहां डाक्टरों ने पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने गांव नलास निवासी रोहित कुमार, गुलशन कुमार सहित पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।