नाबालिग से बलात्कार, शैलर मालिक समेत 5 पर केस दर्ज; तीन गिरफ्तार
एक हफ्ते तक पुलिस थाने के चक्कर लगाता रहा पिता
Advertisement
मानसा में एक शेलर मालिक द्वारा 14 साल की लड़की से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बयानों के आधार पर 2 महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने कुछ दिन पहले उसकी बेटी को मेहंदी लगवाने के बहाने अपने घर बुलाया, जहां शेलर मालिक (45) ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया। इसके बाद, लड़की को धमकी देता रहा कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना करीब 20 दिन पहले की है। एक हफ्ते पहले जब परिवार को घटना का पता चला, तो उन्होंने मानसा के एसपी को शिकायत दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक हफ्ते तक वे पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान संगठनों के समर्थन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया। पीड़िता के पिता ने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है। आज अस्पताल में बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद पुलिस अब कार्रवाई कर रही है। उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है। मानसा थाना सिटी 2 प्रभारी बलवीर सिंह ने पीड़िता के बयानों के आधार पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिटी 2 थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
Advertisement
Advertisement