अपने हलकों में मंत्रियों ने संभाली कमान
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के बाढ़ प्रभावित लोगों की देखभाल का जिम्मा उठाया है। लगातार बारिश से हजारों गांव प्रभावित हैं, फसलें नष्ट और लोग बेघर होने की कगार पर हैं। बैंस...
Advertisement
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के बाढ़ प्रभावित लोगों की देखभाल का जिम्मा उठाया है। लगातार बारिश से हजारों गांव प्रभावित हैं, फसलें नष्ट और लोग बेघर होने की कगार पर हैं। बैंस ने यूथ क्लबों, पंचायतों और समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील की है। सरकार और प्रशासन प्रभावित लोगों की हर संभव मदद में जुटे हैं। पंजाब के आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने सोमवार को साहनेवाल के बाढ़ प्रभावित गांवों में तिरपाल, राशन किट और अन्य राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर सरकार लगातार राहत कार्य चला रही है और यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते।
Advertisement
Advertisement
×